भारतके उपराष्ट्रपति का टीएमसी के नेता द्वारा मजाक उड़ाने पर जाट समाज के युवाओं में बहुत आक्रोश है । बताते चले कि टीएमसी के नेता जब उप राष्ट्रपति की नकल यतार रहे थे उस समय राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे ।
पूरे देश में जाट समाज कॉंग्रेस और राहुल के गाँधी के ख़िलाफ़
जाट समाज के लोगो का कहना है कि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर जी के अपमान पर या तो राहुल माफ़ी माँगे वरना भारी क़ीमत चुकानी होगी। लोगो का कहना है कि या तो वे माफ़ी माँगे वरना समाज आंदोलन करेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया:
उप राष्ट्रपति ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उन्हे फोन आया और उन्होंने कल संसद के पवित्र परिसर में कुछ माननीय सांसदों द्वारा प्रदर्शित की गयी अपमानजनक नाटकीयता पर अत्यंत दुख व्यक्त किया। उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं, लेकिन देश के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ, और वह भी संसद में, ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
0 Comments