मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन विवेक बिंद्रा के खिलाफ पत्नी को पीटने का आरोप :
![]() |
मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ पत्नी से मारपीट करने का केस दर्ज |
मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन विवेक बिंद्रा के खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। विवेक बिंद्रा पर अपनी पत्नी को पीटने का आरोप है। मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ पत्नी से मारपीट करने का केस दर्ज हुआ है। 6 दिसंबर को ही विवेक बिंद्रा की यानिका बिंद्रा से शादी हुई थी।शादी के चंद दिनों बाद ही विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसे ठीक से सुनाई नहीं दे रहा है।
पत्नी के कान के पर्दे फटे:
विवेक बिंद्रा ने अपनी शादी के एक हफ्ते बाद ही अपनी पत्नी को इतना पीटा कि उसके कान के पर्दे फट गए! विवेक बिंद्रा की पत्नी का कहना है कि विवेक शादी के कुछ दिन बाद से ही उन्हे रोजाना पीटता था और उन्हें यातना देता था।
औरों को मोटिवेशनल स्पीच देने वाला विवेक बिंद्रा जल्लाद निकला।
![]() |
विवेक बिंद्रा की पत्नी के कान के पर्दे फटे |
6 दिसम्बर को ही हुई थी दोनों की शादी:
दोनों की शादी को अभी एक महीना भी नही हुआ था । विवेक बिंद्रा की शादी 6 दिसंबर को यानिका से हुई थी। यानिका के भाई अपने द्वारा दी गई शिकायत में पुलिस को बताया कि यानिका के पूरे शरीर पर घाव हैं । यानिका को उनके परिवार वालो ने 8 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। यहा तक कि यानिका को कान से सुनाई नहीं पड़ रहा था। मारपिट के बाद से यानिका शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गई है। वह किसी से बात नहीं कर रही हैं। सोचिए दूसरो को मोटीवेशन का डोज देने वाले ने खुद के घर में बीवी के साथ क्या किया ।
विवेक बिंद्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज:
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने विवेक बिंद्रा के खिलाफ F.I.R. दर्ज कर ली है जल्द ही विवेक बिंद्रा के खिलाफ कार्यवाही करी जाएगी।
0 Comments